महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर विवाद को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मिले. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है. अमित शाह ने दोनों को सलाह दी है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट बॉर्डर विवाद पर अपना फैसला नहीं सुनाता है तब तक दोनों राज्य एक दूसरे की सीमा में आने वाले इलाकों पर अपना दावा ना ठोकें. देखें ये वीडियो.
The Chief Ministers of both the states met Home Minister Amit Shah in Delhi regarding the Maharashtra-Karnataka border dispute. Amit Shah has advised both that until the Supreme Court gives its verdict on the border dispute, both the states should not stake their claim on the areas falling in each other's border. Watch this video for more.