scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के कहर से कैसे लड़ेगा Maharashtra? देखें सरकार की तैयारियों पर क्या बोले Aditya Thackeray

Corona के कहर से कैसे लड़ेगा Maharashtra? देखें सरकार की तैयारियों पर क्या बोले Aditya Thackeray

महाराष्ट्र गंभीर कोरोना संकट से जूझ रहा है. महाराष्ट्र के पालक मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में हर फैसला सभी राजनीतिक दलों से बातचीत के बाद लिया जाएगा. कोरोना की यह लहर बेहद खतरनाक है. आदित्य ठाकरे ने कोरोना संकट पर आज तक से एक्सक्लूसिव बाततीत की और राज्य की तैयारियों के बारें में जानकारी दी. महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन की तैयारियां की जा रही हैं. इस बारे में भी उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण कम होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में लोगों के साथ की जरूरत है. लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण की चेन टूटने में मदद मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच कोई विवाद नहीं है. एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, इस वीडियो में.

Maharastra is the worst affected state by the Covid-19. Maharashtra Cabinet Minister Aditya Thackeray during an exclusive interview with Aajtak talked about the state's strategy of combatting the second wave of Coronavirus. Thackeray said that the Covid-19 spike will decrease within the next 15 days. He said that lockdown will help to break the transmission chain. Watch this exclusive interview.

Advertisement
Advertisement