scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया तो क्या होगा?

Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया तो क्या होगा?

महाराष्ट्र संकट को लेकर पल-पल तस्वीर बदल रही है. थोडी देर पहले कैबिनेट की बैठक खत्म हुई है, जिसमें शिवसेना और सहयोगी दलों के 8 मंत्री शामिल नहीं हुए. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव नहीं है. उद्धव कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्होंने वर्चुअली मंत्रियों से बैठक की. उधर कमलनाथ पवार से मिले और कहा कि उद्धव को भरोसा है कि सेना के बागी वापस लौटेंगे. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक साथ है और कमलनाथ आज दिल्ली वापस लौट रहे हैं. उद्धव के करीबी संजय राउत थोडी देर पहले सामने आए और विधानसभा भंग करने के बयान पर सफाई दी, कहा कि ऐसे हाल में विधानसभा भंग के आसार होते हैं.

The political crisis deepened in Maharashtra today. In the cabinet meeting, 8 ministers of Shiv Sena and allies were absent. According to sources, there is no proposal to dissolve the assembly at present. But Sanjay Raut said that in such a situation there is a possibility of dissolution of the assembly.

Advertisement
Advertisement