scorecardresearch
 
Advertisement

Shinde Letter to Uddhav: शिवसेना के अंदर बगावत का जवाब तीन पन्नों की चिट्ठी में, देखें

Shinde Letter to Uddhav: शिवसेना के अंदर बगावत का जवाब तीन पन्नों की चिट्ठी में, देखें

Maharashtra Political Crisis: आखिर शिवसेना के अंदर इतनी बड़ी बगावत क्यों हुई, इसका जवाब तीन पन्नों की चिट्ठी में मौजदू हैं, वही चिट्ठी जिसे एक शिवसेना के एमएलए ने उद्धव ठाकरे के नाम लिखी है. दरअसल शिवसेना के बागियों ने बगावत की वजह बताई है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच शिंदे गुट की तरफ से उद्धव ठाकरे पर एक खत को हथियार बनाकर सबसे बड़ा प्रहार किया गया. चिट्ठी में लिखा एक एक शब्द बगावत के पीछे की पूरी कहानी बयां कर रहे हैं. खत में दावा किया गया है कि उद्धव ठाकरे खुद अपनी पार्टी से ज्यादा एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों को तहजीब देते थे. देखें वीडियो.

Shiv Sena MLA Ekanth Shinde's camp, in a three-page open letter, launched a scathing attack on Maharashtra CM Uddhav Thackeray amid the ongoing political crisis in the state. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement