महाराष्ट्र में सियासत का फेरबदल हुआ जिसके बाद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री की कुर्सी दे दी गई. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली दो दिवसीय दौरे पर आ रहें है. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान राज्य में रुकी परियोजनाओं को लेकर चर्चा के अलावा मंत्रिमंडल विस्तार और नए मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद शिंदे का यह पहला दिल्ली दौरा है.