scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: असम में बाढ़ से मचे हाहाकार के बीच शिवसेना के बागियों की शाही मेजबानी क्यों? मचा बवाल

Maharashtra Political Crisis: असम में बाढ़ से मचे हाहाकार के बीच शिवसेना के बागियों की शाही मेजबानी क्यों? मचा बवाल

महाराष्ट्र का सियासी अब असम पहुंच गया है. महाराष्ट्र के बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे. जिसके बाद गुवाहाटी में अचानक हंगामा शुरू हो गया. दरअसल ये धरना वहीं हो रहा है जहां महाराष्ट्र के सारे बागी विधायक ठहरे हैं. धारना कर रहे इन टीएमसी नेता और कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि जिस समय असम बाढ़ से गुजर रहा है, उस समय महाराष्ट्र के बागी विधायक यहां आकर राजनीति क्यों कर रहे हैं. टीएमसी नेता ने कहा कि ये सब राजनीति महाराष्ट्र में जाकर करनी चाहिए. देखिए ये प्रदर्शन की तस्वीरें.

The politics of Maharashtra has now reached Assam. MLAs from Maharashtra are staying in a hotel in Guwahati. After which a sudden protest by TMC leaders and workers started. This protest is going on in front of the hotel in which Maharashtra's MLAs are staying. According to them, these MLAs should go back as there is a flood crisis in Assam. watch these pictures of Protest.

Advertisement
Advertisement