scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में होटल के सामने धरने पर बैठे TMC नेता, जानें क्यों

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में होटल के सामने धरने पर बैठे TMC नेता, जानें क्यों

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति के दांव गुवाहाटी में बैठकर चले जा रहे हैं. इस बीच अब धरना प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो चुका है. गुवाहाटी में अचानक हंगामा शुरू हो गया है. जिस होटल में बागी विधायक मौजूद हैं, उसके सामने TMC नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि असम फिलहाल बाढ़ से जूझ रहा है और उस बीच यहां राजनीति चालें चली जा रही हैं. टीएमसी नेता ने कहा कि ये सब राजनीतिक महाराष्ट्र में जाकर करनी चाहिए. इस वीडियो में देखें क्या बोले धरने पर बैठे TMC नेता और कार्यकर्ता.

TMC workers are staging a protest against the BJP outside Radisson Blu. A TMC leader said: "Assam is devastated by floods and BJP is indulging in horsetrading here. Not a single paise has been sent by the Centre, the BJP is conducting a sale of MLAs." Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement