राज्यसभा का चुनाव यूं तो 57 सीटों का है, लेकिन 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं. 10 जून को चार राज्यों में बाकी बची सीट पर वोटिंग होनी है. जिसमें से एक राज्य महाराष्ट्र भी है. यहां छह सीटों का चुनाव है. सातवां उम्मीदवार उतरने से पेंच फंसा. नौबत यहां भी अपने-अपने विधायकों की बाड़ाबंदी की हो गई. चिंता सबसे ज्यादा शिवसेना को सताने लगी. विधायकों को बैठक करके पहले रिजॉर्ट फिर फाइव स्टार होटल में भेजना पड़ा. सवाल है कि अपने ही विधायकों की कीमत लग जाने, बिक जाने के डर की नौबत क्यों आई? देखिए ये खास रिपोर्ट.