scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political crisis: कोर्ट तक आई महाराष्ट्र की राजनीति, खारिज होगा अविश्वास प्रस्ताव?

Maharashtra Political crisis: कोर्ट तक आई महाराष्ट्र की राजनीति, खारिज होगा अविश्वास प्रस्ताव?

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई कोर्ट तक आ गई है. डिप्टी स्पीकर के द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में क्या लिखना है, ये विचार करने से पहले शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई किे जाने की अर्जी दी है. शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने पक्ष से जुडी कुछ बातें सामने रखना चाहता है. शिंदे गुट कोर्ट में शिवसेना के विधायक दल के नए नेता अजय चौधरी को चुने जाने पर सवाल खड़े करेगा. दूसरा डिप्टी स्पीकर के खिलाफ भेजे गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने पर सवाल उठाएगा. इसके अलावा शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट से वो आदेश लेना चाहेगा जिससे डिप्टी स्पीकर, बागी विधायकों की सदस्यता रद्द ना कर पाएं. देखें ये वीडियो.

Maharashtra Political crisis: The Shinde camp has moved the Supreme Court over the deputy speaker’s disqualification notice to 16 MLAs. Two petitions have been filed. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement