देश में कोरोना का आंकड़ा 1 लाख 70 हजार तक पहुंच गया है और इसमें सबसे बड़ा योगदान है महाराष्ट्र के आंकड़े का.कोरोना ग्राफ में एक तिहाई केस महाराष्ट्र से है. वहां आए दिन आंकड़ों का रिकॉर्ड बन रहा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लॉकडाउन पर मंथन शुरू हो गया है. कोरोना की पहली लहर ने महाराष्ट्र को परेशान कर दिया था, अब दूसरी लहर ने भी पसीना छुड़ा दिया है. गंभीर हो चले हालात को देखते हुए राज्य सरकार लॉकडाउन के उपाय पर विचार मंथन में जुटी है. वहीं हालात मुंबई, दिल्ली और यूपी में भी अच्छे नहीं हैं. कई राज्यों के अस्पताल, बेडों की किल्लत से जूझ रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.
India reported a record 1,68,912 Covid-19 infections in the last 24 hours, data from the health ministry showed on Monday. Maharashtra the worse impact state is yet to take the final decision on lockdown. Delhi, Madhya Pradesh, and UP are also facing the same crisis. Hospitals are running out of beds, ventilators as Covid-19 cases surge across India. Watch this video.