scorecardresearch
 
Advertisement

Jamiat-Ulama-i-Hind: 'नफरत को प्यार से हरा सकते हैं', जमीयत हिंद के जलसे में भावुक हुए मुस्लिम धर्मगुरु मदनी

Jamiat-Ulama-i-Hind: 'नफरत को प्यार से हरा सकते हैं', जमीयत हिंद के जलसे में भावुक हुए मुस्लिम धर्मगुरु मदनी

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद असद मदनी उत्तर प्रदेश के देवबंद में चल रहे जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जैसे को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि बेइज्जत होकर खामोश हो जाना कोई मुसलमानों से सीखे. हम तकलीफ बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन देश का नाम खराब नहीं होने देंगे. उन्होंने इस बीच ये भी कहा कि आग को आग से नहीं बुझाया जा सकता। नफरत को मिटाने के लिए प्रेम की जरूरत होती है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले मदनी?

Jamiat-Ulama-i-Hind has called for a gathering of Muslim bodies on May 28 and 29 amid the Gyanvapi case. Meanwhile Madni got emotional and said that 'fire can't put out fire'. Watch this video to know more what he said.

Advertisement
Advertisement