scorecardresearch
 
Advertisement

मां काली पर टिप्पणी करके विवादों में फंसी महुआ मोइत्रा, पार्टी ने भी छोड़ा साथ, देखें न्यूजरूम

मां काली पर टिप्पणी करके विवादों में फंसी महुआ मोइत्रा, पार्टी ने भी छोड़ा साथ, देखें न्यूजरूम

मां काली के पोस्टर पर विवाद का तेजी से विस्तार हो रहा है. टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा अपनी एक टिप्पणी की वजह से विवादों के भंवर में फंस गई हैं. महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी ने मोरचा खोल दिया है. बीजेपी की महिला विंंग ने प्रदर्शन किया. बीजेपी महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रही. महुआ इस लडाई में अकेली दिख रही है, लेकिन महुआ के बहाने बीजेपी के निशाने पर टीएमसी है. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी को हिंदुओ की भावना की कोई कद्र नहीं. अपनी पार्टी टीएमसी ने तो महुआ से किनारा कर ही लिया है. मां काली पर उनकी टिप्पणी से राजनीतिक नुकसान को भापंते हुए टीएमसी ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है. बाकायदा ट्वीट कर विवाद से दूरी बना ली है. देखें न्यूज रूम लाइव में खबरें विस्तार से.

The controversy over the poster of Maa Kali has reached most states of India. TMC MP Mahua Moitra has also landed into controversies due to her remarks on Maa Kali. BJP has opened the front against Mahua. BJP is demanding the arrest of Mahua Moitra. Her party TMC has already distanced itself from Mahua. Watch Newsroom Live.

Advertisement
Advertisement