मुंबई में ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है. एक बीजेपी नेता ने ममता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने मुंबई के दौरे के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया. ममता ने बैठकर राष्ट्रगान गाया और 4-5 लाइन गाने के बाद खड़े होकर राष्ट्रगान गाने लगीं. ममता बनर्जी दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की. ममता बनर्जी यहां बॉलीवुड कलाकारों से भी मिलीं. इस दौरे पर ममता के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार रही. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A BJP leader in Mumbai has filed a complaint against West Bengal chief minister Mamata Banerjee for allegedly singing the national anthem while being seated and ‘abruptly stopping after four or five verses’. Watch the video for more information.