आज कोरोना के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के 54 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. वीडियो बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि गांवों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. गांवों को कोरोना से बचाना होगा, उन्होंने कोरोना को धूर्त बहरूपिया बताते हुए कहा कि वायरस नए-नए रूप बदल रहा है. लेकिन बैठक के फौरन बाद ममता बैनर्जी ने पीएम से सवाल कर लिया, कहा कि सीएम कठपुतली की तरह बैठे रहे. वैक्सीन से लेकर फंगस तक पर पीएम ने कुछ नहीं पूछा, ममता ने बैठक को सुपर फ्लॉप करार देते हुए कहा कि हम ऐसे में अपमानित महसूस कर रहे हैं.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, who attended a meeting with Prime Minister Narendra Modi on handling of Covid-19, has said others were not given a chance to speak and she was humiliated at the discussion.