पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज भवानीपुर उपचुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. ममता अलीपुर में पर्चा दाखिल करने पहुंची थीं. बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा. बीजेपी ने इस सीट से प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस इस सीट से कैंडिडेट नहीं उतारेगी. भवानीपुर सीट के लिए उपचुनाव 30 सितंबर (गुरुवार) को होगा. इसी दिन पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीटों के साथ-साथ ओडिशा के पिपली निर्वाचन क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे. वोटों की गिनती तीन अक्टूबर को होगी. भवानीपुर सीट से ममता के खिलाफ कौन लड़ेगा, बीजेपी ने आज ही इसका फैसला किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Friday filed her nomination papers for the September 30 Bhabanipur assembly by-poll. The TMC supremo will be pitted against BJP's Priyanka Tibrewal and Left Front's Srijib Biswas. Watch the video for more information.