टीएमसी अपना सालाना शहीदी दिवस मना रही है. कोलकाता में भारी बारिश के बावजूद हजारों की तादाद में टीएमसी कार्यकर्ता ममता बनर्जी को सुनने आए. कोरोना काल के दो साल के अंतराल के बाद टीएमसी ने ये सालाना आयोजन किया है. बता दें 21 जुलाई 1993 के गोलीकांड की याद में टीएमसी शहीदी दिवस मनाती हैं. 21 जुलाई 1993 को कोलकाता में ममता बनर्जी की अगुवाई में राइटर्स बिल्डिंग में ममता ने प्रदर्शन किया था. पुलिस फायरिंग में कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई थी तब ममता पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. देखें ये वीडियो.
Mamata Banerjee Rally in Kolkata: July 21 marks the Trinamool Congress party’s annual Shahid Diwas, or Martyr’s Day rally. Here’s why the day holds significance for TMC supremo Mamata Banerjee. Watch this video to know more.