पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने बीते दिन अपना नामांकन दाखिल किया. इसी के बाद शाम को वह चुनाव प्रचार कर रही थीं, तब करीब सवा छह: बजे के करीब ममता बनर्जी के साथ हादसा हुआ. ममता बनर्जी का दावा है कि कुछ लोगों ने उनके पैर को दबाने की कोशिश की, जिसके कारण गाड़ी के दरवाजे में उनका पैर दबा और चोट लग गई. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरकोप लगाया तो वहीं बीजेपी इसे हादसा बता रही है. ममता बनर्जी को कैसे चोट लगी इसपर बहस हो रही है. इस बीच आजतक संवाददाता अनुपम मिश्र उसी जगह पहुंचे जहां ममता बनर्जी को चोट लगी. इस रिपोर्ट में देखें उस वक्त क्या हुआ जब ममता बनर्जी को लगी चोट. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
The incident that left West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee hospitalised with multiple bruises and injuries has sparked a debate over whether it was an accident or attack. Mamata Banerjee accused the BJP of carrying out the attack. But, BJP is calling it an accident. In this video, watch ground report from the spot where the incident took place.