scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi के Bengal दौरे में देर से पहुंचीं Mamata Banerjee, BJP नेताओं ने पढ़ाया संविधान का पाठ

PM Modi के Bengal दौरे में देर से पहुंचीं Mamata Banerjee, BJP नेताओं ने पढ़ाया संविधान का पाठ

बंगाल में आए तूफान से बड़ा हो गया है यहां की सियासत का उफान. बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी के बंगाल दौरे में उनकी समीक्षा बैठक का बायकॉट सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि वहां उन्हें नंदीग्राम में हराने वाले शुभेंदु अधिकारी मौजूद थे. शुभेंदु को बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते समीक्षा बैठक में आने का न्योता मिला था. बाद में ममता, पीएम के बंगाल दौरे में उनसे मिली भीं तो आधे घंटे का इंतजार कराने के बाद. ममता के इस रवैये को लेकर केंद्रीय मंत्रियों और BJP नेताओं की ओर से ममता को संवैधानिक मर्यादा का पाठ पढ़ाया गया है.

Bengal Chief Minister Mamata Banerjee boycotted a review meeting during Prime Minister Modi's visit to Bengal only because Suvendu Adhikari was present there. Later, Mamata reached half an hour late during the PM's visit to Bengal. Union Ministers and BJP leaders taught Mamata the lesson of constitutional decorum.

Advertisement
Advertisement