नंदीग्राम की हॉट सीट पर वोटिंग से पहले ममता ने खेल दिया है एक बड़ा दांव. अपना गोत्र बताकर दीदी के हिंदुत्व कार्ड में सेंधमारी की कोशिश तो की है लेकिन बीजेपी ने इसे दीदी का चुनाव में हार का डर बताया है. सवाल है कि मां, माटी और मानुष को अपना गोत्र बताने वाली ममता को अपनी गोत्र वाली कहानी क्यों सार्वजनिक करनी पड़ी. देखें प्राइम टाइम की और झलकियां.