बंगाल में मुद्दे बदलते हैं लेकिन ये मुद्दे अपने साथ हिंसा लेकर आते हैं. हावड़ा हिंसा पर भी सियासत तेज हो गई है. सीएम ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. हावड़ा हिंसा पर राज्यपाल धनखड़ ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांग ली तो बीजेपी नेता ने अमित शाह को चिट्ठी लिख कानून-व्यवस्था चरमाने की शिकायत की. बीजेपी के सांसद और पार्टी के पश्चिम बंगाल उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और उनसे राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आग्रह किया. देखें वीडियो.
West Bengal’s Howrah remained on the boil as protesters went on a rampage, setting fire to houses and vandalising property, and skirmished with police. Watch this video to know more.