एक तरफ पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर बवाल है, दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी बवाल के बेफिक्र पंचायत चुनाव के प्रचार में लगी हैं. कल ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी के मालबाजार इलाके में थीं. अचानक वो सड़क किनारे एक टी स्टाल में पहुंच गईं और चाय बनाकर वहां मौजूद लोगों को चाय पिलाई. बातचीत में ममता ने कहा कि उन्हें चाय और मोमो बनाना पसंद है. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की सियासत में भयंकर सियासी जुबानी जंग है. नेता प्रतिपक्ष बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि पंचायत चुनाव में ममता को झटका लगेगा.
On the one hand, there is ruckus in West Bengal regarding the election violence, on the other hand, CM Mamata Banerjee is busy campaigning for the Panchayat elections. Recently, Mamta Banerjee was in Malbazar area of Jalpaiguri where she was seen making tea at a stall on the roadside. The video is going viral on the social media.