scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन में पहुंचेंगी Mamata Banerjee! देखें क्या बोले Rakesh Tikait

किसान आंदोलन में पहुंचेंगी Mamata Banerjee! देखें क्या बोले Rakesh Tikait

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पर मुलाकात के लिए आज जा सकती हैं. किसान आंदोलन को लेकर संसद के मॉनसून सत्र में भी विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. ऐसे में ममता बनर्जी के आने की अटकलों के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बारे में आजतक ने बात की किसान नेता राकेश टिकैत से. ममता के आने की अटकलों पर राकेश टिकैत ने कहा कि ये तो पुलिस को ही पता होगा, हमें नहीं पता. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी वाले भी हमें राजनीतिक समर्थन देते थे. राकेश टिकैत ने कहा कि जब कोई सत्ता में नहीं होता तो हमें राजनीतिक समर्थन देते हैं. देखें और क्या बोले राकेश टिकैत.

West Bengal Chief Minister, Mamata Banerjee might visit Ghazipur Border to meet protesting farmers. The security around the border has been increased. In an exclusive interaction with AajTak, Rakesh Tikait said that he doesn't know about Mamata Banerjee's visit.

Advertisement
Advertisement