पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल से ही अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है. ममता बनर्जी ने वीडियो में कहा है कि कल के हमले में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें हाथ-पैर में काफी दर्द हो रहा है. ममता बनर्जी ने कहा है कि वो कुछ दिनों में बाहर आएंगी और व्हीलचेयर पर कैंपेन करेंगी. वीडियो संदेश में ममता बनर्जी ने कहा कि उनके सिर में भी काफी दर्द है. बीते दिन जब मैं लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी, तब उनके पैर में चोट लग गई. देखें अस्पताल से ममता बनर्जी का ये संदेश.
Mamata Banerjee urged her supporters to maintain peace and restraint in a video message today from a hospital in Kolkata, a day after getting injured during the campaign. "I appeal to everyone to be peaceful and maintain restraint, and not do anything that will inconvenience people," said the Bengal Chief Minister in a video message from her hospital bed. Watch the video.