scorecardresearch
 
Advertisement

ममता कर रही थीं रैली तो कांग्रेस प्रदर्शन, राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी एकता तार-तार

ममता कर रही थीं रैली तो कांग्रेस प्रदर्शन, राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी एकता तार-तार

द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी. वो इस सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं. PM मोदी ने मुर्मू को बधाई देते हुए कहा- भारत ने इतिहास लिखा है. इतिहास इसलिए क्योंकि पूर्वी भारत के सुदूर हिस्से में पैदा हुई एक आदिवासी समुदाय की बेटी आज भारत की प्रथम नागरिक के पद पर पहुंची हैं. इस जीत को अब आप राजनीतिक दस्तक के दायरे में देखिए. आज जब दोपहर में राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग चल रही थी, तब विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा सिर्फ हार ही नहीं रहे थे, बल्कि विपक्षी एकता भी तार-तार होती रही. देखें ये रिपोर्ट.

Draupadi Murmu will be the 15th President of the country. When the votes of presidential election was being counted, the opposition candidate Yashwant Sinha was not only losing, but the unity of the opposition also kept getting tarnished.

Advertisement
Advertisement