scorecardresearch
 
Advertisement

लखपत गुरुद्वारे से लेकर दरबार साहिब तक की चर्चा, पीएम ने गुरुओं को किया याद

लखपत गुरुद्वारे से लेकर दरबार साहिब तक की चर्चा, पीएम ने गुरुओं को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में देश को संबोधित किया. प्रधानमंदी ने गुरू नानक दिवस के लिए देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गुरू नानक जी का उनपर हमेशा आशीर्वाद रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने गुरूद्वारे लखपत गुरुद्वारे से लेकर दरबार साहिब तक पर चर्चा की. पीएम ने कहा कि सिख धर्म मानवता का धर्म है. यह धर्म लोगों की सेवा करना सिखाता है. देखें और क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी.

Prime Minister Modi addressed the nation in Man Ki Baat on Sunday. Prime Minister congratulated the countrymen for Guru Nanak Jayanti. During his address, Prime minister discussed about Lakhpat Gurudwara and Darbar Sahib. What PM said, watch video.

Advertisement
Advertisement