scorecardresearch
 
Advertisement

Mandir-Masjid Dispute: दिल्ली से लेकर एमपी, देखें कितने मस्जिदों में मंदिर होने का किया जा रहा दावा

Mandir-Masjid Dispute: दिल्ली से लेकर एमपी, देखें कितने मस्जिदों में मंदिर होने का किया जा रहा दावा

अयोध्या पर अदालत के ऐतिहासिक फैसले के बाद संघ प्रमुख ने कहा था कि अब हम काशी-मथुरा में मस्जिद की जगह मंदिर की बात करने वालों के साथ शामिल नहीं होंगे. अब काशी के बाद दूसरी जगहों पर मंदिर-मस्जिद विवाद में संघ या संगठन नहीं बल्कि लोग ही अपने अधिकार मांग रहे हैं. काशी से 700 किमी दूर मथुरा है. यहां पर श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास शाही ईदगाह मस्जिद को भी फ़ौरन सील कर वहां भी ज्ञानवापी मस्जिद की तरह सर्वेक्षण करने की याचिका दायर हुई है. इस आशंका के साथ कि मस्जिद के भीतर जल्दी सर्वे नहीं हुआ तो हिंदू मंदिर के निशान, सबूत को मिटाया जा सकता है. इस याचिका पर मथुरा की अदालत में सुनवाई एक जुलाई को होगी. ऐसी ही अन्य याचिकाओ पर 19 मई को सुनवाई होनी है.

Mosque and temple dispute is going on in many cities from Delhi to Madhya Pradesh. After Ayodhya, Kashi, the dispute has started over Mathura Idgah, MP's Bhojshala, Ujjain Mosque, and several other places. Watch this full report on the Mandir-Masjid dispute.

Advertisement
Advertisement