मणिपुर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इम्फाल वेस्ट में फिर हिंसा देखी गई. इस दौरान हुई फायरिंग में सेना का एक जवान जख्मी हो गया है. एक दिन हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना ने फ्लैग मार्च किया था. इम्फाल में एक दिन पहले महिलाओं ने मशाल निकाल कर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया था. देखें ये वीडियो.
Manipur violence is taking no end. Violence was again witnessed in Imphal West. During this, an army soldier has been injured in the firing. The army did a flag march in the violence affected areas. A day earlier in Imphal, women protested against the violence. Watch this video.