scorecardresearch
 
Advertisement

मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, ममता-पवार ने बनाई दूरी

मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, ममता-पवार ने बनाई दूरी

मणिपुर हिंसा को लेकर आज सर्वदलीय बैठक है. गृहमंत्री अमित शाह ने दोपहर 3 बजे बैठक बुलाई है. ममता बनर्जी के बाद शरद पवार ने भी बैठक से दूरी बना ली. TMC और NCP से उनके दूसरे नेता बैठक में शामिल होंगे. ये साफ नहीं है कि कांग्रेस से बैठक में कौन जाएगा. 53 दिन से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है.

There is an all-party meeting today regarding Manipur violence. Home Minister Amit Shah has called a meeting at 3 pm. After Mamata Banerjee, Sharad Pawar also distanced himself from the meeting. Their other leaders from TMC and NCP will attend the meeting.

Advertisement
Advertisement