तनाव और हिंसक माहौल के बीच मणिपुर में लोग शांतिबहाल होने का इंतजार कर रहे हैं. मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में जगह-जगह हिंसा के निशान देखें जा सकते हैं. जिले में कर्फ्यू लगा है. बहुसंख्यक इलाकों में जनजातीय लोगों ने अपने घरों के बाहर निशान लगाए हैं.