मणिपुर के कांगपोकपी जिले में 4 मई को भीड़ द्वारा दो नग्न महिलाओं की परेड मामले पर लोगों में रोष है. इस शर्मनाक घटना की निंदा करते हुए कुकी समुदायों की हजारों महिलाओं ने चुरचांदपुर में विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं का क्या कहना है. देखें.