scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस पिटाई से मनीष गुप्ता की हुई मौत, UP सरकार पर जमकर बरसे Akhilesh Yadav

पुलिस पिटाई से मनीष गुप्ता की हुई मौत, UP सरकार पर जमकर बरसे Akhilesh Yadav

कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मौत के बाद सीएम योगी ने अहम बैठक की. इसमें दो कमेटियां बनाने का फैसला हुआ है. पहली कमेटी गोरखपुर घटना में शामिल सभी पुलिस वालों के पुराने रिकार्ड जांचेगी. अगर दोषी पाए गए तो बर्खास्त होंगे. दूसरी कमेटी यूपी के सभी दागी पुलिस वालों की जांच करेगी. उधर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कारोबारी की पत्नी से कानपुर जाकर मुलाकात की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे पाया गया कि कारोबारी के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान हैं. अखिलेश यादव यूपी के योगी सरकार पर जमकर बरसे. देखें पूरी खबर.

CM Yogi held an important meeting after Kanpur businessman Manish Gupta died due to police beating in Gorakhpur. Two committees will be formed in this case. SP chief Akhilesh Yadav met the businessman's wife in Kanpur. Akhilesh Yadav lashed out at the Yogi government of UP and demanded an inquiry in this matter. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement