scorecardresearch
 
Advertisement

'Manish Gupta की मौत ग‍िरकर कैसे?' देखें UP के Former DGP की खरी-खरी

'Manish Gupta की मौत ग‍िरकर कैसे?' देखें UP के Former DGP की खरी-खरी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हुई संदिग्ध मौत का मामला गरमाता जा रहा है. अब जो मनीष गुप्ता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है, उससे हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि मनीष गुप्ता की मौत के पीछे पुलिस द्वारा बर्बरता से की गई पिटाई ही सबसे बड़ा कारण है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मनीष गुप्ता के शरीर पर चार गंभीर चोट के निशान मिले हैं. जबकि सिर में जो गहरी चोट लगी थी, वह उनके लिए जानलेवा साबित हुई. रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष गुप्ता के दाहिने हाथ की कलाई पर डंडे से गंभीर चोट लगी थी. मनीष गुप्ता की मौत पर उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. देखें पूरे मामले पर क्या बोले यूपी के पूर्व डीजीपी.

After a Kanpur-based businessman died under suspicious circumstances during a police raid in Gorakhpur, six officers have been booked in a murder case, the police said on Wednesday. The deceased businessman, identified as 36-year-old Manish Gupta, had died mysteriously inside a hotel room in Gorakhpur’s Ramgarhtal area during a police raid on Monday. Here's what UP's former DGP said.

Advertisement
Advertisement