मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि सीधे यहां क्यों आ गए, बेल चाहिए तो हाईकोर्ट जाएं. सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को राहत नहीं दी और उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया. देखें पूरी खबर.
Taking a strict stand in the Manish Sisodia liquor scam case, the Supreme Court has asked him to go to the High Court for a bail plea. The Supreme Court did not give relief to Manish Sisodia and dismissed his petition.