आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ करेगी. दिल्ली शराब घोटाले में सिसेदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सुबह 11 बजे मनीष सिसोदिया से पूछताछ होगी. सीबीआई उनसे सवाल जवाब करेगी. ये दूसरी बार है जब सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले 14 घंटे की पूछताछ सिसोदिया से हो चुकी है.
Delhi's Deputy CM Manish Sisodia has been again summoned by CBI on Sunday in the matter of liquor policy. Sisodia said that they have used the full power of CBI, ED against him but failed to fight anything against him. Watch this episode.