राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में प्रधानमंत्री ने आज कृषि कानूनों पर अडिग रहने का संकेत देने के साथ-साथ कहा कि कानून बनते हैं, तो अच्छे सुझावों पर उनमें बदलाव भी होता है. कृषि कानूनों के साथ साथ पीएम ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील भी की. पीएम ने सिख समुदाय की भी संसद में खूब तारीफ की लेकिन उस पर गौरव भाटिया और मनजिंदर सिंह सिरसा में क्यों बहस हो गयी, जानिए.