scorecardresearch
 
Advertisement

Mann Ki Baat: '26/11 हमले को भूला नहीं जा सकता', 'मन की बात' के 107वें एपिसोड में पीएम मोदी ने याद किया मुंबई अटैक

Mann Ki Baat: '26/11 हमले को भूला नहीं जा सकता', 'मन की बात' के 107वें एपिसोड में पीएम मोदी ने याद किया मुंबई अटैक

'मन की बात' के 107वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26/11 को याद किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 26 नवंबर का दिन हम कभी नहीं भूल सकते. उन्होंने मुंबई हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके आगे उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह विदेशों में जाकर शादी करने के बजाए, भारत में ही शादी करें. देखें मन की बात का पूरा संबोधन.

In the 107th episode of 'Mann Ki Baat', Prime Minister Narendra Modi remembered 26/11 attack. In his address, PM Modi said that we can never forget the day of 26th November. He paid tribute to all those who lost their lives in the Mumbai attacks. Further he also talked about Constitution Day and destination wedding. Watch the full address of Mann Ki Baat. ​

Advertisement
Advertisement