scorecardresearch
 
Advertisement

"Corona हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है" 'Mann Ki Baat' में बोले PM Modi

"Corona हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है" 'Mann Ki Baat' में बोले PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 76वें मन की बात में देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है. पिछले दिनों कोरोना से निपटने के लिए कई बैठकें भी की. साथ ही इस लड़ाई को जीतने के लिए एक्सपर्ट और वैज्ञानिक सलाहों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. यह समय मजबूती से कोरोना के खिलाफ लड़ने. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नामी-गिरामी डॉक्टरों और नर्सों से बात की. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the country today in the 76th Mann Ki Baat. He said that Corona is testing our patience, we took several meetings to curb coronavirus in the past days. Also, he stressed giving priority to experts and scientific advice to win this battle. During this Minister Narendra Modi talked to the well-known doctors and nurses of the country. Watch the video.

Advertisement
Advertisement