प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के अपने संबोधन में मिलेट्स का जिक्र किया. उन्होंने इसके लाभ बताए. साथ ही कहा कि इसे बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 2023 को 'International Year of Millets' घोषित किया है, जो दर्शाता है कि Millets यानी मोटे अनाज की लोकप्रियता बढ़ रही है. देखें क्या बोले पीएम.
Prime Minister Narendra Modi mentioned millets in his 'Mann Ki Baat' address on Sunday. He told its benefits. He said that the United Nations has declared the year 2023 as the 'International Year of Millets', which shows the popularity of millets.