scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Mann Ki Baat: हम पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के जीवन से बहुत कुछ सीख सकते हैं, मन की बात में बोले पीएम मोदी

PM Modi Mann Ki Baat: हम पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के जीवन से बहुत कुछ सीख सकते हैं, मन की बात में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के अपने संबोधन में कहा कि हम पहाड़ों में रहने वाले लोगों के जीवन से बहुत कुछ सीख सकते हैं. पहाड़ों की जीवन शैली और संस्कृति से पहला सबक यह मिलता है कि अगर हम परिस्थितियों के दबाव में नहीं आते हैं तो हम आसानी से उनसे पार पा सकते हैं और दूसरी बात यह है कि हम स्थानीय संसाधनों से कैसे आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

In his Mann Ki Baat address to the nation, Prime Minister Narendra Modi said that we can learn a lot from the lives of the people living in the mountains. The first lesson we get from the lifestyle and culture of the mountains is that if we do not succumb to the pressure of circumstances, we can easily overcome them, and secondly, how can we become self-sufficient with local resources?

Advertisement
Advertisement