मन की बात के एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ आज हर भारतीय के मन में रच-बस चुका है. इसके अलावा पीएम ने कई सारे विषयों पर बात की. पीएम ने मन की बात में स्वदेशी सामान का जिक्र भी किया.
In the episode of Mann Ki Baat, Prime Minister Modi said that 'Clean India Mission' has been created in the mind of every Indian today. Apart from this, the PM talked on many subjects. The PM also mentioned indigenous goods in Mann Ki Baat.