scorecardresearch
 
Advertisement

जिस मि‍ल में काम करती थी आदिवासी महिलाएं उसी को खरीद कमाया मुनाफा, PM Modi ने की सराहना

जिस मि‍ल में काम करती थी आदिवासी महिलाएं उसी को खरीद कमाया मुनाफा, PM Modi ने की सराहना

पीएम मोदी ने मन की बात में आज जबलपुर के चिचगांव में राइस मि‍ल में काम करने वाली महिलाओं के जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना से सभी का काम प्रभावित हुआ वैसी ही इन आदिवासी महिलाओं का काम भी प्रभावित हुआ. उनकी चावज मि‍ल में काम रुक गया. उन्होंने हार नहीं मानी और इन्होंने तय किया कि वह मिलकर खुद की चावल मि‍ल चलाएंगे और उन्होंने वहीं, चावल मि‍ल खरीद ली जिसमें वह काम किया करती थी. वीडियों में देखें इन महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की कहानी.

A women self-help group (SHG) from a village in Madhya Pradesh has earned Prime Minister Narendra Modi's praise after its members restarted a rice mill despite financial constraints faced due to the coronavirus induced-lockdown. Modi lauded the group for its work in his 'Mann Ki Baat' radio broadcast on Sunday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement