scorecardresearch
 
Advertisement

Mann Ki Baat: 'अनसंग हीरो' से 'कॉलरवाली बाघिन' तक, मन की बात में पीएम मोदी ने इन का किया जिक्र

Mann Ki Baat: 'अनसंग हीरो' से 'कॉलरवाली बाघिन' तक, मन की बात में पीएम मोदी ने इन का किया जिक्र

साल 2022 के पहले मन की बात कार्यक्रम के 85वें एडिशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को संबोधित किया. देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर शहीद दिवस मनाया जाता है. ऐसे में पीएम मोदी पहले बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद वह रेडियो के जरिए मन की बात कार्यक्रम से जुड़ें. पीएम ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने गणतन्त्र दिवस भी मनाया. दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झांकी देखी, उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश इन प्रयासों के जरिए अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन: प्रतिष्ठित कर रहा है. हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ही ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ पर प्रज्ज्वलित ज्योति को एक किया गया. पीएम ने पद्म पुरस्कार पाने वाले अनसंग हीरोज और कॉलरवाली बाघिन का भी जिक्र किया. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi on Sunday addressed the nation on this year's first episode of his monthly radio program 'Mann ki Baat'. PM remembered Gandhi on his death anniversary and said that the contribution of martyrs is immortal. PM also highlighted the love of Indians for nature and animals in reference to a tigress in Pench Tiger Reserve in Madhya Pradesh who had bid adieu to the world. The tigress was called "Collar Wali Baghin." Watch this video.

Advertisement
Advertisement