scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi: क्या है मेरठ का 'कबाड़ से जुगाड़' अभियान, जिसका पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

PM Modi: क्या है मेरठ का 'कबाड़ से जुगाड़' अभियान, जिसका पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने 'स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर अभियान' की चर्चा की और कहा कि हमारे तटीय क्षेत्र पर्यावरण से जुडी कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. क्लाइमेट चेंज, मरीन इको सिस्टम के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर समुद्री तटों पर फैली गंदगी को परेशान करने वाला बताया. देखें क्या बोले पीएम.

Prime Minister Narendra Modi addressed the countrymen in his monthly radio program 'Mann Ki Baat' on Sunday. During this, the PM discussed the 'Clean coast, Safe Sea' campaign and said that our coastal areas are facing many challenges related to the environment. Watch what PM said.

Advertisement
Advertisement