RJD सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मनोज झा ने पूछा कि क्या BJP को ये घमंड बच्चों के सपनों की कीमत पर है. आप एक फ्रॉड संस्था NTA को क्यों डिफेंड कर रहे हैं? सीधे तौर पर कहता हूं कि जो बच्चे सड़कों पर हैं उनसे पूछिए संसद को इस पर कैसे बहस करनी चाहिए?