पॉप सिंगर रिहाना के किसान आंदोलन के समर्थन किए गए ट्वीट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रिहाना को पूरे मामले की जानकारी नहीं है और आधी जानकारी बहुत खतरनाक होती है. सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने रिहाना को 26 जनवरी को गुण्डागर्दी की सारी तस्वीरें भी भेज दी हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कलाकारों को भ्रम फैलाने वाली प्रवृत्ति के साथ न जाकर सच्चाई के साथ जाना चाहिए. देखिए यह रिपोर्ट.