scorecardresearch
 
Advertisement

Mansukh Hiren Murder Case: 17 फरवरी के CCTV फुटेज में Sachin Vaze के राज?

Mansukh Hiren Murder Case: 17 फरवरी के CCTV फुटेज में Sachin Vaze के राज?

महाराष्ट्र विवाद में सीसीटीवी ने नए सबूत एजेसियों को थमा दिए हैं. सचिन वाजे का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 17 फरवरी के इस सीसीटीवी फुटेज में सचिन वाजे और मनसुख हीरेन एक साथ नजर आ रहे हैं. ऑडी कार में दोनों एक साथ देखे जा सकते हैं. सचिन वाजे खुद ऑडी को ड्राइव कर रहे हैं और मनसुख उनके साथ बगल में बैठा था. सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की एक कैब सीएसटी स्टेशन पर रुकती है, उससे मनसुख हिरेन बाहर निकलते हैं. दूसरे सीसीटीवी फुटेज में एक नीली ऑडी कार दिखाई दे रही है, जिसका इस्तेमाल सचिन वाजे कर रहे थे. यह ऑडी कार एक ट्रैफिक सिग्नल पर रूकती है, जिसमें मनसुख हिरेन सवार हो जाते हैं. देखें वीडियो.

In relation to the Antilia Case, a new video has surfaced. The video is from 17th February. In the newly surfaced video, Mansukh Hiren is seen sitting in a Volvo Car. It is being suspected that Sachin Vaze was driving this car.

Advertisement
Advertisement