scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के केस घटे तो खुल गए कई धर्मस्थल, एहतियात के साथ मंदिर खोलने की अनुमति

Corona के केस घटे तो खुल गए कई धर्मस्थल, एहतियात के साथ मंदिर खोलने की अनुमति

कोरोना के केस घटने के साथ ही देश के कई शहरों में आस्था के स्थलों में रौनक लौट आयी है. उज्जैन का महाकाल मंदिर हो या पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर या फिर अजमेर शरीफ का ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का दरगाह, आज से कई शहरों में आस्था के तमाम स्थल खुल गए हैं. अमरनाथ यात्रा बंद है लेकिन बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए वहां पूजा आरती जारी है. कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट खतरे को देखते हुए कई एहतियात के साथ महाकाल मंदिर को खोलने की अनुमति मिली है. देखें ये खास रिपोर्ट.

As the cases of Corona decreased, places of worship have been opened in many cities. Mahakal temple of Ujjain, Brahma temple of Pushkar, the Dargah of Khwaja Moinuddin Chishti of Ajmer Sharif, and other shrines have opened from today. In view of the danger of Delta Plus, permission has been given to open the Mahakal temple with many precautions. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement