scorecardresearch
 
Advertisement

TMC के इतने MP, MLA BJP में आ रहे हैं, ऐसा क्यों, ममता करें विचार : Amit Shah

TMC के इतने MP, MLA BJP में आ रहे हैं, ऐसा क्यों, ममता करें विचार : Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बंगाल के हावड़ा में रैली की. यहां उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा की टीएमसी पार्टी के इतने एमपी और एमएलए, बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, ऐसा क्यों हैं, ममता को इस पर विचार करना चाहिए. शाह ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को आगे ले जाने की बजाए पीछे ले गई हैं. बता दें कि शनिवार को टीएमसी के पूर्व नेता राजीब बनर्जी, विधायक बैशाली डालमिया सहित 5 नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं.

5 leaders including former TMC leader Rajib Banerjee, MLA Baishali Dalmia joined BJP on Saturday. Today in his rally in Howrah, Shah said that so many MPs and MLAs of the TMC party are joining BJP, why so, Mamata should think about it.

Advertisement
Advertisement