scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan PM Imran Khan की कुर्सी के लिए खतरा बने मरियम, बिलावल?

Pakistan PM Imran Khan की कुर्सी के लिए खतरा बने मरियम, बिलावल?

पाकिस्तान की सियासत में गहमागहमी बढ़ती जा रही है. ग्यारह विपक्षी दलों के गठबंधन में मरियम नवाज और बिलावल भुट्टो की मौजूदगी से इमरान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महंगाई, बेरोजगारी से पाकिस्तान की आवाम पहले से गुस्से में हैं. ऐसे में विपक्ष का एकजुट होना इमरान की कुर्सी को मुश्किल में डाल सकता है. मरियम और बिलावल के एकजुट होने से इमरान की तिलमिलाहट साफ नजर आने लगी है. दोनों नेताओं को इमरान बच्चा कहकर खारिज करने की कोशिश कर रहे हैं. यही नहीं, पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर भी उन्होंने हमलों की झड़ी लगा दी है. देखें वीडियो.

Pakistan Muslim League (Nawaz), Pakistan People’s Party, the Jamiat Ulema-e-Islam (Fazlur), and the Pakhtunkhwa Milli Awami Party, and some smaller ones, including the Baloch National Party and the Pashtun Tahaffuz Movement, have come together to channelise public discontent at rising prices, power cuts, closure of businesses and other economic misery. Their alliance is called Pakistan Democratic Movement (PDM). In this video, watch why opposition's joint rallies are threat to Imran Khan government.

Advertisement
Advertisement