बीती रात यूपी के मुरादाबाद में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. आग इमारत के गोदाम में लगी थी. आग इतनी तेजी से फैली से कि पहली मंजिल पर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. आग की लपटों में झुलस कर बुजुर्ग मां, बेटी और बेटी के 3 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई. तीन बच्चों की उम्र 12 , 7 और 3 साल की थी. दूसरी मंजिल पर मौजूद 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. देखें ये वीडियो.
Fire broke out in a three-storey building in Moradabad, UP last night. Building's warehouse caught fire first and then it spreaded on 1st floor. 5 people killed in this tragedy.